अपने ब्लॉग के EEAT को कैसे बेहतर करें? 9 टिप्स
अगर आप अपने ब्लॉग या वेबसाइट को गूगल के सर्च इंजन रिजल्ट पेज (SERP) में टॉप पर रैंक करना चाहते हैं तो आपको ई-ई-ए-टी पर भी ध्यान देना चाहिए. तो आइए विस्तार से किसी भी ब्लॉग के EEAT को बेहतर करने का कुछ बेहतरीन तरीका जानते हैं. टेक्नोलॉजी उसमें से भी खासकर सर्च इंजन की दुनिया में अपना सिक्का जमाने के बाद गूगल लगातार अपने प्लेटफार्म पर गलत सूचना फैलाने वालों से लड़ रहा है. इसका जिक्र उन्होंने अपने एक व्हाइट पेपर में भी किया था, और इस लड़ाई में E-E-A-T एक बहुत उपयोगी हथियार है. इस पोस्ट में हमलोग ई-ई-ए-टी का मतलब और इसे बेहतर करने का तरीका जानेंगे, और अंत में इससे संबंधित कुछ प्रश्न व उनके उत्तर (FAQs) भी देखेंगे. EEAT क्या है? EEAT किसी भी वेबसाइट या ब्लॉग पर मौजूद कंटेंट की क्वालिटी जांचने के लिए गूगल द्वारा उपयोग किया जाने वाला एक फ्रेमवर्क है. E-E-A-T का फुल फॉर्म Experience, Expertise, Authoritativeness और Trustworthiness होता है. EEAT: Make this world better दरअसल गूगल अपने सभी सर्च क्वालिटी रेटर्स को एक विस्तृत सर्च क्वालिटी इवेलुएटर गाइडलाइन देता है, जिसके आधार पर वे Google SERP